अमृतवल्ड बांटेगी भांग पर ट्रैक्ट

चाहे अमृतवल्ड डॉट कॉम ने इन्टरनेट पर कई लेख प्रकाशित किये हैं, यह महसूस किया गया है कि कुछ लेख कागज़ पर प्रकाशित करने चाहिए और उन लोगों में बाँटने चाहिए, जो इन्टरनेट का प्रयोग नहीं करते.

अमृत पाल सिंघ ‘अमृत’ को यह सूचित किया गया है कि विशेष अवसरों पर यमुनानगर ज़िले के छछरौली के आस-पास गुरद्वारों में भांग बांटी जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए, पहला ट्रैक्ट भांग के विषय पर पंजाबी भाषा में प्रकाशित करके उस क्षेत्र में बांटा जाएगा.

वेबसाइट अमृतवल्ड डॉट कॉम पर पहले से ही एक लेख भांग के विषय पर पंजाबी में प्रकाशित किया हुआ है. इसी लेख को कागज़ पर प्रकाशित करके बाँटा जायेगा.