टू नेशन थ्योरी – भाग 1/4 । पाकिस्तान की स्थापना (Hindi/Urdu)

टू नेशन थ्योरी पर मेरी विडियो का यह पहला हिस्सा है, जिसमें इस विषय पर मैंने विचार दिये हैं कि “नेशन क्या है?”

#पाकिस्तान । #शरणार्थी_मुद्दे । मेहरबानी करके पूरी विडियो देखिये। इस विडियो में मुख्य मुद्दे इस प्रकार हैं: –

* पाकिस्तान बनाने की माँग की अहम बुनियाद टू-नेशन थ्योरी या दो-क़ौमी नज़रिया ही था।
* नेशन क्या है? नेशन की परिभाषा क्या है?
* अगर मुसलमान अपने-आप में अलग नेशन हैं, तो क्या वे सिविक नेशन (Civic Nation) हैं, एथनिक नेशन (Ethnic Nation) हैं, या लिंगुइस्टिक नेशन (Linguistic Nation) हैं?
* मुस्लिम लीग ने जब मुस्लिम नेशन का मुद्दा उठाया, तो उन्होने दरअसल नेशन की एक अलग परिभाषा देने की कोशिश की थी। इस परिभाषा के अनुसार religion या मज़हब ही नेशन है।